सिंधी बाल संस्कार शिविर का रंगारंग समापन, नृत्य-नाटिका का मंचन प्रभावशाली
जोधपुर। भारतीय सिंधु सभा तथा झूलेलाल सेवा समिति ट्रस्ट व सिंधी नवयुवक मंडल कि ओर से शक्ति नगर स्थित सिंधी धर्मशाला में छह दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर का रंगारंग समापन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियो व प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। पंचायत अध्यक्ष लख्मीचन्द किशनानी ने बताया कि प्रारंभ में दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में प्रशिक्षिण ले चुके बच्चो व युवतियो ने अपनी प्रस्तुतिया पेश की जिसमे युवतियो द्धारा सिंधु धारा नृत्य नाटिका का मंचन प्रभावशाली रहा साथ ही बच्चो द्धारा सिंधी भाषा मे गीत व कलाम पेश किए गए। पिछले दिनो विभिन्न प्रतियोगिताओ मे अव्वल रहे प्रतिभागिओ को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डिम्पल जनवानी को बेस्ट सिंधु गोल्डन स्टूडेन्ट पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया तथा सेवाए देने वाली महिलाओ को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संत नित्यमुक्ता, बाबा जयरामदास, मुरली गंगवानी, हरीश कारवानी, सुनील मीरचन्दानी, अशोक मूलचन्दानी, रतन तोलानी, भगवान मूरझानी, राजेश भेरवानी, दौलत सोनी, कैलाश थावानी, शिविर संयोजन गोपी जनवानी, प्रदीप गेहानी, सह संयोजक श्याम भुरानी, सुनील चंदानी, अशोक आसनानी, तुलसी जनवानी, मनोज, ईश्वर, कैलाश, गोविन्द किशनानी, श्रीराम चतरानी, महेश सहतानी सहित कई लोगो ने प्रतिभाओ को सम्मानित किया संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया।
इस अवसर पर संत नित्यमुक्ता, बाबा जयरामदास, मुरली गंगवानी, हरीश कारवानी, सुनील मीरचन्दानी, अशोक मूलचन्दानी, रतन तोलानी, भगवान मूरझानी, राजेश भेरवानी, दौलत सोनी, कैलाश थावानी, शिविर संयोजन गोपी जनवानी, प्रदीप गेहानी, सह संयोजक श्याम भुरानी, सुनील चंदानी, अशोक आसनानी, तुलसी जनवानी, मनोज, ईश्वर, कैलाश, गोविन्द किशनानी, श्रीराम चतरानी, महेश सहतानी सहित कई लोगो ने प्रतिभाओ को सम्मानित किया संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया।
No comments