103 करोड़ की लागत से तैयार होगी 24 घंटे में जलापूर्ति योजना : देवनानी
अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की पेयजल व ड्रेनेज व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए काम किया जा रहा है। शहर को 24 घंटे में जलापूर्ति के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 104 करोड़ रूपये की योजना तैयार की जा रही है। अजमेर आने वाले दिनों में और अधिक अधिक विकसित होगा।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री देवनानी ने आज वार्ड नम्बर 8 में कुम्हार मौहल्ला में पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता के साथ शहरी बस्तियों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रा में करोड़ों रूपये के कार्य करवाए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना, हैरीटेज सिटी, अमृत एवं प्रसाद आदि योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं के जरिए शहर को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल व्यवस्था को और अधिक सशक्त करने के लिए करोड़ों रूपये के काम करवाए गए हैं। शहर की विभिन्न काॅलोनियों में नई पाइप लाइनें डाली जा रही है।
शहर को 24 घंटे में जलापूर्ति के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 103 करोड़ रूपये की योजना तैयार की जा रही है। जल्दी इस पर काम शुरू होगा। इस अवसर पर पार्षद राजू साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्रवासी व अधिकारी उपस्थित थे।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री देवनानी ने आज वार्ड नम्बर 8 में कुम्हार मौहल्ला में पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता के साथ शहरी बस्तियों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रा में करोड़ों रूपये के कार्य करवाए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना, हैरीटेज सिटी, अमृत एवं प्रसाद आदि योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं के जरिए शहर को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल व्यवस्था को और अधिक सशक्त करने के लिए करोड़ों रूपये के काम करवाए गए हैं। शहर की विभिन्न काॅलोनियों में नई पाइप लाइनें डाली जा रही है।
शहर को 24 घंटे में जलापूर्ति के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत 103 करोड़ रूपये की योजना तैयार की जा रही है। जल्दी इस पर काम शुरू होगा। इस अवसर पर पार्षद राजू साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्रवासी व अधिकारी उपस्थित थे।
No comments