Breaking News

झूलेलाल चालीहो में दी भजनों की प्रस्तुति

जोधपुर। पुज्य झूलेलाल विकास सोसाइटी व बाबा नारूमल मंडली की ओर से  सोजती गेट के अंदर स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में चालीहा उत्सव के दुसरे दिन रविवार को  बाबा जयरामदास के सानिध्य में शाम के सत्र में भजनों की प्रस्तुति दी गई।

सोसाइटी अध्यक्ष भगवानदास मुरझानी ने बताया कि मंदिर सेवादार दुर्गादास, ईश्वर मंगलानी, अशोक रंगवानी, रमेश ग्वालानी आदि द्वारा सिंधी कलामां की रंगारंग प्रस्तुति दी गई । जिस पर श्रद्धालु झुम उठे।

No comments