विश्व फोटाग्राफी दिवस 19 को, फोटोग्राफी प्रतियोगिता व प्रदर्शनी ‘चित्रांजलि’ का होगा आयोजन
अजमेर । जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी ‘‘चित्रांजलि’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए 11 से 16 अगस्त तक ऑनलाइन प्रविष्टियां ली जाएगी। प्रविष्टियां ईमेल के जरिए भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता पृथ्वीराज फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की जाएगी।
जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में सूचना केंद्र की प्रदर्शनी दीर्घा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता ‘‘चित्रांजलि’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत दो श्रेणियों में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। इसके तहत अजमेर 360 श्रेणी के तहत अजमेर के प्राकृतकि नजारों, हैरिटेज, डेलीलाइफ, सांस्कृतिक महत्व , मेले, त्यौहार एवं स्मार्ट सिटी के रूप में बदलता शहर व नजदीक क्षेत्र पुष्कर, किशनगढ़, रावली, टाडगढ़, ब्यावर आदि से संबिंधत विषयों पर फोटोग्राफ आमंत्रित किए गए हैं। इसी तरह लैंस 360 श्रेणी ओपन कैटेगरी है। इसके तहत किसी भी विषय पर फोटो खींचकर प्रविष्टि भेजी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 12 से 16 अगस्त तक ईमेल के माध्यम से prithvirajfoundationindia@gmail.com पर भेज सकते है। प्रविष्टियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। एक प्रतियोगी एक विषय पर अधिकतम 4 प्रविष्टियां भेज सकता है। प्रविष्टी में भेजी जाने वाली फोटो उनके वास्तविक साईज में ही डिजीटल कैमरे या मोबाइल से खींची हुई होनी चाहिए। फोटो सिंगल फ्रेम में ही खींची होनी चाहिए। पैनोरमा फ्रेम की फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी। फोटोग्राफ पर किसी तरह का नाम या बोर्डर नहीं होना चाहिए।
पृथ्वीराज फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूनम पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत दोनो श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनो श्रेणियों में तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय फोटोग्राफी क्षेत्र के विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा किया जाएगा।
पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक एवं ख्यातनाम फोटोग्राफर दीपक शर्मा ने बताया कि 19 से 21 अगस्त तक फोटोग्राफी कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। जिसमे सभी श्रेणी के फोटोग्राफर्स पूर्व में पंजीकरण करवा के भाग ले सकेंगे।
जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में सूचना केंद्र की प्रदर्शनी दीर्घा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता ‘‘चित्रांजलि’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत दो श्रेणियों में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। इसके तहत अजमेर 360 श्रेणी के तहत अजमेर के प्राकृतकि नजारों, हैरिटेज, डेलीलाइफ, सांस्कृतिक महत्व , मेले, त्यौहार एवं स्मार्ट सिटी के रूप में बदलता शहर व नजदीक क्षेत्र पुष्कर, किशनगढ़, रावली, टाडगढ़, ब्यावर आदि से संबिंधत विषयों पर फोटोग्राफ आमंत्रित किए गए हैं। इसी तरह लैंस 360 श्रेणी ओपन कैटेगरी है। इसके तहत किसी भी विषय पर फोटो खींचकर प्रविष्टि भेजी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 12 से 16 अगस्त तक ईमेल के माध्यम से prithvirajfoundationindia@gmail.com पर भेज सकते है। प्रविष्टियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। एक प्रतियोगी एक विषय पर अधिकतम 4 प्रविष्टियां भेज सकता है। प्रविष्टी में भेजी जाने वाली फोटो उनके वास्तविक साईज में ही डिजीटल कैमरे या मोबाइल से खींची हुई होनी चाहिए। फोटो सिंगल फ्रेम में ही खींची होनी चाहिए। पैनोरमा फ्रेम की फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी। फोटोग्राफ पर किसी तरह का नाम या बोर्डर नहीं होना चाहिए।
पृथ्वीराज फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूनम पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत दोनो श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनो श्रेणियों में तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय फोटोग्राफी क्षेत्र के विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा किया जाएगा।
पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक एवं ख्यातनाम फोटोग्राफर दीपक शर्मा ने बताया कि 19 से 21 अगस्त तक फोटोग्राफी कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। जिसमे सभी श्रेणी के फोटोग्राफर्स पूर्व में पंजीकरण करवा के भाग ले सकेंगे।
No comments