Breaking News

विधिक जागृति के लिए होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन

अजमेर। विद्यार्थियों एवं स्काउट गाईड के मध्य विधिक जागृति उत्पन्न करने के लिए स्कूल, ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर पर संबंधित अधिकारियों को प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है।

जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने बताया कि विद्यार्थियों को विधिक एवं कानूनी पक्ष के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसमें निबंध लेखन, वाद विवाद, पोस्टर पैंटिंग, नाटक, 200 मीटर दौड़, खो-खो, कब्बड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कैरम, लॉंग जम्प, हाई जम्प, शतरंज एवं रिंग बॉल की प्रतियोगिताएं शामिल की जाएगी। प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं विधिक सेवा दिवस से पूर्व विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाएगी।

No comments