Breaking News

महालक्ष्मी की भव्य आरती के साथ लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

अजमेर। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा हरियाली अमावस्या पर नाग पहाड़ स्थित लक्ष्मी पोल और राजा भर्तृहरि गुफा तक ट्रेकिंग की गई। जिला अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने बताया पुरी युवा टीम ने जय उद्घोष के साथ पहाड़ पर स्थित माता लक्ष्मी की भव्य आरती की और साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। संस्था के  सांस्कृतिक व पर्यावरण मंत्री अमित गर्ग ने बताया अरावली पर्वतमाला में स्थित यह प्राचीन स्थल अपने आप मे अति मनोरम है।धीरज बंसल ने बताया भविष्य में भी पूरी टीम हमारी संस्कृति और आस्था से जुड़े  धरोहरों से जुड़ाव व पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास करती रहेगी।

इस अवसर पर युवा टीम के अरुण मंगल ,रवि अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,अमित श्रिया,मनीष गुप्ता,  हेमंत गुप्ता ,दिनेश अग्रवाल,भावना गर्ग,सुनैना मंगल,कविता अग्रवाल, नीरज , आदित्य ,अजीत, निमिषा,मनन आदि लोग सम्मिलित थे। संस्था प्रभारी राकेश हटुका और हेमंत तायल ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

No comments