आईपीओ के साथ लैग्नम स्पिनटैक्स लिमिटेड ने किया पूंजी बाजार में प्रवेश
जयपुर। ओपन एण्ड कॉटन धागे उत्पादन कारोबार क्षेत्र में भीलवाड़ा स्थित लैग्नम स्पिनटैक्स कंपनी अपना 60 लाख शेयरों का आईपीओ लेकर आ रही हैं, जिसके अंतर्गत कंपनी पूंजी बाजार से 24.60 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य है। कंपनी के शेयर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जायेगा। लैग्नम स्पिनटैक्स की स्थापना साल 2010 में भीलवाड़ा में हुई तथा कंपनी ने अपना व्यवसायिक कार्य साल 2012 में शुरु किया।
कंपनी अपने संस्थापना वर्ष से ही एक लाभ निर्मित कंपनी रही है। भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत कंपनी एक अतिरिक्त उत्पादन ईकाई भीलवाड़ा में स्थापित करने जा रही है, जिसके अंतर्गत रिंग स्पन धागा के 25.536 स्पिन्डलस् का उत्पादन किया जायेगा। इस समस्त प्रोजेक्ट में रुपये 125.40 करोड़ का निवेश किया जायेगा। इस 125.40 करोड़ रुपये में से कंपनी को रुपये 94 करोड़ का टर्म लोन एसबीआई तथा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रदान किया गया है। 9.40 करोड़ रुपये कंपनी ने अपने आंतरिक स्त्रोतों से प्रदान किया है तथा शेष 22 करोड़ रुपये को आईपीओ के तहत जुटाया जायेगा।
कंपनी के चैयरमैन द्वारका प्रसाद मंगल ने कहा कि, 'कंपनी प्रतिदिन 16.50 मैट्रिक टन ओपन एण्ड धागों का उत्पादन कर रही है तथा अपनी स्थापित क्षमता का 99 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी के उत्पाद अपनी गुणवत्ता तथा कुशल कारीगरी के लिए जाने जाते हैं। कंपनी अपने उत्पादों का निर्यात यूरोप, दक्षिणी अमेरिका तथा कुछ दक्षिणी एशियाई कंपनियों को करती है तथा घरेलू बाजार में भी अपना उत्पाद बड़ी कपड़ा कंपनियों को बेचती है। इनमें अरविंद लिमिटेड, संगम इंडिया लिमिटेड, RSWM लिमिटेड, नंदन डेनिम लिमिटेड, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, डी-डेकोर आदि प्रमुख हैं।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद मंगल ने कहा कि, 'नए प्लॉट में उत्पादन शुरु होने के पश्चात कंपनी हर प्रकार का धागा उत्पाद करने योग्य हो जाएगी तथा कंपनी की उत्पादन क्षमता पिछली क्षमता से दोगुनी हो जायेगी, जो कि वर्तमान में 16.50 मैट्रिक टन प्रतिदिन है। आगे यह क्षमता 35.10 मैट्रिक टन प्रतिदिन हो जाएगी। इस आईपीओ के लीड मैनेजर जयपुर स्थित कंपनी होलानी कंसल्टैंट प्राइवेट लिमिटेड है, जो कि सेबी के अंतर्गत श्रेणी प्रथम में रजिस्टर्ड मर्चेंट बैंकर है तथा बैंक ऑफ इंडिया मर्चेंट बैंकर लिमिटेड आईपीओ अंशदान में अवधि प्रारंभ होगी। सितम्बर 4, 2018 से तथा अवधि का समापन सितम्बर 7, 2018 को होगा।
होलानी कंसल्टैंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सीए अशोक होलानी ने कहा कि, 'कंपनी के शेयर 3000 के लौट में तथा उसके तटसंबंधी अंकों में मिलेंगे तथा शेयर का मूल्य 41 करोड़ रुपये होगा (अंकित मूल्य 10/- रुपये प्रति शेयर)। कंपनी का पी/ई अनुदान वर्ष 2018-18 के लिए 9.88 रुपये है जो कि बेसिक/डायरेक्ट पर निकाला गया है। पी/ई अनुपात जो कि वेइस के आधार पर निकाला गया है, गत तीन वर्षों के है - 11.78 रुपये।
कंपनी अपने संस्थापना वर्ष से ही एक लाभ निर्मित कंपनी रही है। भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत कंपनी एक अतिरिक्त उत्पादन ईकाई भीलवाड़ा में स्थापित करने जा रही है, जिसके अंतर्गत रिंग स्पन धागा के 25.536 स्पिन्डलस् का उत्पादन किया जायेगा। इस समस्त प्रोजेक्ट में रुपये 125.40 करोड़ का निवेश किया जायेगा। इस 125.40 करोड़ रुपये में से कंपनी को रुपये 94 करोड़ का टर्म लोन एसबीआई तथा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रदान किया गया है। 9.40 करोड़ रुपये कंपनी ने अपने आंतरिक स्त्रोतों से प्रदान किया है तथा शेष 22 करोड़ रुपये को आईपीओ के तहत जुटाया जायेगा।
कंपनी के चैयरमैन द्वारका प्रसाद मंगल ने कहा कि, 'कंपनी प्रतिदिन 16.50 मैट्रिक टन ओपन एण्ड धागों का उत्पादन कर रही है तथा अपनी स्थापित क्षमता का 99 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी के उत्पाद अपनी गुणवत्ता तथा कुशल कारीगरी के लिए जाने जाते हैं। कंपनी अपने उत्पादों का निर्यात यूरोप, दक्षिणी अमेरिका तथा कुछ दक्षिणी एशियाई कंपनियों को करती है तथा घरेलू बाजार में भी अपना उत्पाद बड़ी कपड़ा कंपनियों को बेचती है। इनमें अरविंद लिमिटेड, संगम इंडिया लिमिटेड, RSWM लिमिटेड, नंदन डेनिम लिमिटेड, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, डी-डेकोर आदि प्रमुख हैं।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद मंगल ने कहा कि, 'नए प्लॉट में उत्पादन शुरु होने के पश्चात कंपनी हर प्रकार का धागा उत्पाद करने योग्य हो जाएगी तथा कंपनी की उत्पादन क्षमता पिछली क्षमता से दोगुनी हो जायेगी, जो कि वर्तमान में 16.50 मैट्रिक टन प्रतिदिन है। आगे यह क्षमता 35.10 मैट्रिक टन प्रतिदिन हो जाएगी। इस आईपीओ के लीड मैनेजर जयपुर स्थित कंपनी होलानी कंसल्टैंट प्राइवेट लिमिटेड है, जो कि सेबी के अंतर्गत श्रेणी प्रथम में रजिस्टर्ड मर्चेंट बैंकर है तथा बैंक ऑफ इंडिया मर्चेंट बैंकर लिमिटेड आईपीओ अंशदान में अवधि प्रारंभ होगी। सितम्बर 4, 2018 से तथा अवधि का समापन सितम्बर 7, 2018 को होगा।
होलानी कंसल्टैंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सीए अशोक होलानी ने कहा कि, 'कंपनी के शेयर 3000 के लौट में तथा उसके तटसंबंधी अंकों में मिलेंगे तथा शेयर का मूल्य 41 करोड़ रुपये होगा (अंकित मूल्य 10/- रुपये प्रति शेयर)। कंपनी का पी/ई अनुदान वर्ष 2018-18 के लिए 9.88 रुपये है जो कि बेसिक/डायरेक्ट पर निकाला गया है। पी/ई अनुपात जो कि वेइस के आधार पर निकाला गया है, गत तीन वर्षों के है - 11.78 रुपये।
No comments