Breaking News

जोधपुर : झूलेलाल महल में भजन संध्या आयोजित

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में 40 दिवसीय आराधना दिवस चालिहा महोत्सव मनाया जा रहा है। रविवार को महिला मंडली की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें देव झूलेलाल के भजनों की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी,  बाबा शंकरदास, राम तोलानी लीलाराम गुरबाणी, कोमल सतवानी, आशा धीरवानी, दयाल रामनानी, मनोज कारवानी, ईश्वर देवनानी, दल्ली मंगलानी, महेश गोलानी, हरचंद दरयानी, भरत पहलवानी, लोकेश विधानी, जय कृपलानी, नारायणदास पारवानी,  सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments