Breaking News

सावन का दूसरा सोमवार : जागेश्वर महादेव का पंचामृत व सहस्त्रधारा से किया अभिषेक

अजमेर। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर की एवं श्री जागेश्वर महादेव सेवा समिति की ओर से प्राचीन श्री बालाजी मंदिर मदारगेट अजमेर  स्थित प्राचीन श्री जागेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे सावन महोत्सव 2018 के अंतर्गत सावन के द्वितीय सोमवार को श्री जागेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना की गयी। 

संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल व उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मंदिर महंत महावीर प्रसाद जी के सानिध्य में होेने वाले मासिक पूजन में सावन महोत्सव के तहत आज सावन माह के प्रथम सोमवार पर सुबह 7 बजे से भोलेनाथ का पंचामृत से रूद्रीपाठ के साथ अभिषेक किया गया और 10 बजे महाआरती कर महादेव का चंदन से तथा विभिन्न फूलों और मालाओं से ननयाभिराम श्रृंगार किया गया। 

दोपहर 12 बजे से पंडित योगेश गौतम और 7 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ रुद्री पाठ कर जागेश्वर महादेव के सहस्त्र धारा करी गयी शाम 7.30 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया ।

कार्यक्रमों में कमल कुमार, जय गोयल, राहुल गोयल, के के शर्मा, योगेश गौतम, सुरेंद्र शर्मा, भवानीशंकर रंगा, कुंज बिहारी, प्रेम सिंह जागेश्वर महादेव मंदिर भक्त मंडली का  सहयोग रहा ।

No comments