मुख्यमंत्रीजल स्वावलंबन तृतीय चरण के कामों को जल्द करें पूरा : कलेक्टर
अजमेर। जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के तहत चल रहे कामों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चौथे चरण के तहत कामों के चिन्हिकरण और जियो टेगिंग के कार्य में भी गति लाने के लिए कहा।
जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान तृतीय व चतुर्थ चरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी एवं बड़े पैमाने पर आमजन को राहत देने वाला कार्यक्रम है। इसके क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने तृतीय चरण में अब तक हुए कामों की जानकारी लेते हुए कहा कि शेष कामों को भी जल्द पूरा किया जाए। कामों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तरह चौथे चरण के कामों का चिह्नीकरण व अन्य औपचारिकता भी जल्द पूरी कर ली जाए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अरूण गर्ग, शरद गेमावत, वी.के.शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान तृतीय व चतुर्थ चरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी एवं बड़े पैमाने पर आमजन को राहत देने वाला कार्यक्रम है। इसके क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने तृतीय चरण में अब तक हुए कामों की जानकारी लेते हुए कहा कि शेष कामों को भी जल्द पूरा किया जाए। कामों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तरह चौथे चरण के कामों का चिह्नीकरण व अन्य औपचारिकता भी जल्द पूरी कर ली जाए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अरूण गर्ग, शरद गेमावत, वी.के.शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments