Breaking News

उज्ज्वला योजना से अधिकतम क्षेत्रों को करें लाभांवित : कलेक्टर

अजमेर। जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने सोमवार को कलक्टर सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले के अधिकतम क्षेत्रों को उज्ज्वला योजना से लाभांवित करने के निर्देश प्रदान किए।
   
जिला कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी संजय माथुर को निर्देशित किया कि अधिकतम क्षेत्रों को उज्ज्वला योजना से सेच्यूरेअेड किया जाए। इन क्षेत्रों को उज्ज्वला योजना के समस्त पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन मिलना सुनिश्चित होना चाहिए। इनके लिए राजस्व ग्राम में आरंभ किया जाए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत को पूर्णत लाभांवित घोषित किया जाए। अगले चरण में ब्लॉक को शामिल किया जाएगा।
   
उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर एक माह से अधिक पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। छः माह एवं एक वर्ष तक के प्रकरणों को पहले निपटाएं। इसी प्रकार कार्यालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के बकाया 64 कार्यों को पूर्ण करवाएं।
   
उन्होंने कहा कि विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की तकनीकी स्वीकृति एक सप्ताह में जिला स्तर को भिजवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्वीकृत कार्यों को आरंभ करवाकर उन्हें पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही मासिक प्रगति रिपोर्ट भी समय पर पूर्ण करें।
   
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान, प्रोटोकॉल ऑफिसर जगदीश चन्द्र हेड़ा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments