Breaking News

जिले के 10 मतदान केंद्र संभालेंगी महिलाएं, आठ मतदान केंद्र होंगे मॉडल

अजमेर। विधानसभा आम चुनाव के तहत अजमेर जिले के आठो विधानसभा क्षेत्रों में 10 मतदान केन्द्र महिलाएं संभालेंगी। इन केन्द्रों पर मतदान से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के लिए पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कार्मिक महिलाएं होंगी। इसके साथ ही आठ मतदान केन्द्रों को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया जा रहा है।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि अजमेर जिले की आठो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है। इन्हें मॉडल मतदान केन्द्र एवं महिला मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया जा रहा है।
   
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गंगा विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदित्य नगर मदनगंज को मॉडल एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ बांयी तरफ 2 अग्रसेन भवन के दक्षिणी केन्द्र को महिला मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। पुष्कर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमरा नम्बर 20 कडेल को मॉडल तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर 13 पुष्कर को महिला मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
   
इसी तरह अजमेर उत्तर में सेंट स्टीफन उ.मा.वि. कमरा नम्बर 9 माकड़वाली रोड पंचशील अजमेर को मॉडल तथा इसी स्कूल के कमरा नम्बर 10 को महिला मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर सोफिया गल्र्स कॉलेज कमरा नम्बर 12 मतदान केन्द्र भी महिला मतदान केन्द्र रहेगा। अजमेर दक्षिण में राजकीय गांधी भवन उ.प्रा.वि. तोपदड़ा मॉडल केन्द्र रहेगा। यहां राजकीय आदर्श बालिका उ.मा.वि. राजाकोठी कमरा नम्बर 2 गुलाब बाड़ी स्कूल व रघुकुल आईटीआई बालूपुरा रोड साईकलॉजी लैब मतदान केन्द्र को महिला मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया जा रहा  है।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि नसीराबाद में रा.बा.मा.वि. कोटा रोड, कमरा नम्बर 4, वार्ड 4 नसीराबाद को मॉडल तथा इसी विद्यालय के कमरा नम्बर 7 को महिला मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है। ब्यावर में सेंट पॉल मा.वि. ब्यावर मतदान केन्द्र को मॉडल तथा श्री अलक पन्नालाल दिगम्बर जैन माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल गेट, कमरा नम्बर 5 के ब्यावर को महिला मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है। मसूदा में रा.बा.उ.मा.वि. , पुराना अस्पताल मसूदा, कमरा नम्बर 6 को मॉडल तथा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर 2 बरल द्वितीय मतदान केंद्र को महिला मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है।
   
उन्होंने बताया कि केकड़ी में रा.उ.मा.वि., केकड़ी कमरा नम्बर 20 मतदान केंद्र मॉडल तथा राजकीय बालिका उ.मा.वि. केकड़ी कमरा नम्बर 10 को महिला मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है।

No comments