Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार गुंजल की वार्ता रविवार को

अजमेर। वरिष्ठ पत्रकार और बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजेन्द्र गुंजल की वार्ता रविवार, 25 नवम्बर को आकाशवाणी के जयपुर अजमेर केन्द्र से प्रातः 7.10 बजे प्रसारित होगी। कार्यक्रम “समय हमारा” में एंकर रेशमा खान के सवाल पत्रकारिता, बाल मजदूरी, सामाजिक बदलाव में मीडिया की भूमिका, अजमेर की गंगा जमुनी तहजीब आदि पर केन्द्रित होंगे।

यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो के जयपुर अजमेर केन्द्र के अलावा जयपुर एफएम पर भी सुना जा सकेगा ।



 

No comments