Breaking News

विधानसभा चुनाव : 28 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

अजमेर। विधानसभा चुनाव के तहत आज शनिवार को जिले में 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि शनिवार को  किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तरूणा शर्मा/ भगवान प्रकाश ने बीएलएसपी से, उमराव चौधरी/रामधन ने आप पार्टी से, भवानी सिंह खंगारोत / धर्मेन्द्र सिंह खंगारोत, सत्यनारायण सैन/ घीसा, डॉ. महेश कुंबज/ काजीराम कुबंज ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से रणजीता / मुकेश सिंह ने एबीएपी से तथा रियाज अहमद/ मोहम्मद ईशाक ने आप पार्टी से नामांकन भरा है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से संदीप तंवर/ सूरज नरायण तंवर, घीसू सिंह /जीवन सिंह ने निर्दलीय से नामांकन भरा है। वासुदेव देवनानी / भवनदास ने भारतीय जनता पार्टी से, महेन्द्र सिंह रलावता / लाल सिंह रलावता ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से, अमद /मौहम्मद शमीम ने बीएसपी से तथा श्वेता शर्मा/ कृष्ण कुमार ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा है।
   
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से अनिता भदेल / भीम सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से, अमित लहरी /रमेश ने बीवाईएस से, ललित भाटी /शंकर सिंह भाटी ने, डॉ. राकेश सिवासिया / मोहनलाल सिवासिया ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा है। ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक सिंह / भगवान सिंह ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र भरा है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र से शिवराम सिंह /श्री खजान सिंह ने आरजेपी से नामांकन दाखिल किया है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सुरेन्द्र सिंह / चावंड ने, जगदीश /नाथूराम ने निर्दलीय तथा रघु शर्मा /शिव स्वरूप ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से नामांकन पत्र दाखिल किया है। नसीराबाद से प्रमोद कुमार/ महावीर प्रसाद ने निर्दलीय से, रामस्वरूप लाम्बा/सांवरलाल जाट ने भारतीय जनता पार्टी, गजेन्द्र सिरोया/दूदाराम सिरोया ने आप पार्टी से, रामनारायण/गोगराज ने इण्डियन नेशनल कांगे्रस से, अमृत लाल/ घेवर चंद, जितेन्द्र सिंह/मोद सिंह ने निर्दलीय से नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर सोमवार है। 

No comments