Breaking News

राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा के 8 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

jaipur, rajasthan, rajasthan election, assembly election, rajasthan assembly election, rajasthan election 2018, bjp, congress, left, jaipur news, rajasthan news
जयपुर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जारी कर दी है। भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची में 8 नामों का ऐलान किया गया है। भाजपा ने इससे पहले दो सूचियां जारी कर दी है, वहीं आज जारी की गई सूची के साथ ही भाजपा ने अब तक तीन सूचियों में कुल 170 उम्मीदवारों के नाम ​घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही अब शेष रही 30 सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

किसको कहां से मिला टिकट :
— करणपुर से सुरेन्द्र पाल टीटी,
— जमवारामगढ़ से महेन्द्रपाल मीणा
— तिजारा से संदीप दायमा,
— बानसुर से महेन्द्र यादव
— थानागाजी से रोहिताश्व शर्मा,
— बांदीकुई से रामकिशोर सैनी
— सवाईमाधोपुर से आशा मीणा
— निवाई से रामसहाय वर्मा प्रत्याशी

No comments