Breaking News

30 को अजमेर शहर में होगा अनूठा आयोजन, 15 हजार विद्यार्थी बनाएंगे देश का झंडा एवं अशोक चक्र

अजमेर। विधानसभा चुनाव के तहत मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा 30 नवम्बर को अजमेर शहर में एक अनूठा आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 15 हजार विद्यार्थी पटेल मैदान में देश का झंडा एवं अशोक चक्र बनाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य शहर के उन लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करना है जो वोट डालने नहीं जाते हैं।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में शहरों  और गांवों में आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। फिर भी काफी संख्या में ऎसे मतदाता हैं जो मतदान के दिन वोट डालने नहीं जाते। शहर में ऎसे मतदाताओं की संख्या गांवों से अधिक है।
   
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान करे। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अजमेर शहर के 110 स्कूलों के करीब 15 हजार विद्यार्थी आगामी 30 नवम्बर को पटेल मैदान में एकत्रित होकर देश का झण्डा एवं अशोक चक्र बनाएंगे। सामान्य विद्यार्थी देश का झण्डा एवं दिव्यांग विद्यार्थी अशोक चक्र बनाएंगे।
   
जिला परिषद के सीईओ एवं स्वीप प्रभारी अरूण गर्ग ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी।  सह प्रभारी ज्योति ककवानी ने स्कूलों से बातचीत कर विद्यार्थियों को कार्यक्रम में भिजवाने के लिए कहा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक अनुपमा टेलर, दर्शना शर्मा तथा अन्य अधिकारी एवं स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments