Breaking News

रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ पुष्कर मेले का समापन समारोह

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का शुक्रवार को पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
   
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव पशुपालन श्री खेमराज थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर आरती डोगरा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, प्रधान आयकर आयुक्त राजस्थान नीना निगम, प्रधान आयकर आयुक्त उदयपुर एस.के.सिंह, आयकर आयुक्त जयपुर अजय चन्द्रा, आयकर आयुक्त श्रवण कुमार मीणा भी उपस्थित थे।
   
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डॉ. अजय अरोड़ा ने मेला रिपोर्ट प्रस्तुत की। समापन समारोह में पुष्कर शहर के विभिन्न विद्यालयों की लगभग बालिकाओं ने राजस्थानी समूह नृत्य प्रस्तुत किया। राजस्थान के विभिन्न स्थानों से आएं हुए कला जत्थों ने राजस्थानी लोक कलाओं को जीवंत किया। समारोह में चकरी नृत्य, पुष्कर का कालबेलिया नृत्य, बाड़मेर का लाला आंगी डाण्डिया गैर नृत्य, खाजूवाला बीकानेर के दल ने मश्क वादन, शाहवाद बारां का सहरिया स्वांग नृत्य तथा मश्क वादन महत्वपूर्ण रहा। समारोह में ऊंट परेड कला जत्था यात्रा, कच्ची घोड़ी, होर्स शो के विविध करतब, रेजिडेंसी स्कूल गेगल द्वारा सामूहिक गीत के आयोजन भी किए गए। जो आगामी 7 दिसम्बर को मतदान करने के लिए जागरूकता लिए हुए थे। होर्स शो में प्रत्येक घूड़सवार के हाथ में पताका थी जिस पर मतदान करने की अपील लिखी थी।
   
समारोह में जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक है। पुष्कर मेले की अपने आप में अन्तर्राष्ट्रीय पहचान है और इसे नवाचारों के साथ भविष्य में और अधिक भव्यता प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शान्ति पूर्वक मेला सम्पन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
   
समारोह के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे। चुनाव पर्यवेक्षक ने घूड़सवारी कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक भी किया।
   
समापन समारोह में पुष्कर मेले के दौरान विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
   
समापन समारोह के दौरान आयोजित महिला रस्सा कशी तथा पुरूष रस्सा कशी आकर्षण का केन्द्र रहे। इसमें देशी टीम ने विजय प्राप्त की। समारोह में मटका दौड़ भी आकर्षण का केन्द्र रही। उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा अन्त में
   
पशुपालन विभाग द्वारा प्रशासन, पुलिस, पशु पालन विभाग, पर्यटन विभाग, पुष्कर मेला विकास समिति, पुष्कर नगर पालिका एवं मीडिया का आभार व्यक्त किया।
   
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चौहान, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राणा, मेला मजिस्ट्रेट समन्दर सिंह भाटी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन वर्तिका शर्मा व कीर्ति जैन ने किया।

No comments