Breaking News

झूलेलाल टी-20 क्रिकेट क्वार्टर फाइनल्स संपन्न, सेमीफाइनल 31 से

अजमेर। स्थानीय लोको मैदान में जे.एम.डी. क्लब द्वारा आयोजित की जा रही झूलेलाल प्रीमियर लीग-2018 में क्वार्टर फाइनल्स का आखिरी दिन बहुत ही धमाकेदार रहा। पहला मैच टीम सिंधी युवा संघ, अजमेर बनाम टीम रॉयल क्लब रहा। जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम रॉयल क्लब 19 ओवर में ही अपने सभी विकेट गंवाते हुए 119 रन बनाये। जवाबी पारी में टीम सिंधी युवा संघ, अजमेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 ओवर में ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली व मैच को नियत समय से पूर्व ही पूर्णता दे दी। इस मैच में सिंधी युवा संघ, अजमेर के खिलाड़ी ललित नारवानी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनको लगातार दूसरी बार 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताई दिया गया। 

दूसरा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच टीम फ्रेंड्स क्लब व टीम रॉयल क्लब के मध्य खेला गया जिसमे फ्रेंड्स क्लब ने 192 रन बनाकर जीत दर्ज़ कराई जबकि टीम रॉयल क्लब 156 रन पर ही चित्त हो गयी। खिलाड़ी हर्षित लोकवानी ने नाबाद 109 रन बनाकर 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताब हासिल किया।

कल 31 दिसंबर को सेमी-फाइनल के दोनों मैच खेले जायेंगे। प्रथम मैच सुबह 8 बजे टीम साईनाथ व टीम सतगुरु के मध्य तथा द्वितीय मैच टीम रॉयल क्लब व टीम सिंधी युवा संघ, अजमेर के मध्य प्रातः 11 बजे से खेला जायेगा। कल के मैच में जीतने वाली दोनों टीमों के मध्य दिनांक 02 जनवरी 2019 को प्रातः 10 बजे ग्रैंड फिनाले मैच खेला जायेगा। इसी दिन पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है। 



No comments