Breaking News

दो दिवसीय सेमीनार में जोधपुर के जेठानन्द लालवानी सम्मानित

जोधपुर। राष्ट्रीय सिंधी भाषा परिषद की ओर से भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार सनातन मंदिर, उदयपुर में समापन हुआ जिसमें अमरशहीद सन्त कवंरराम विषय पर चर्चा हुई। जिसमें उनके जीवन दर्शन पर आधारित मानवीय मुल्यों को आत्मसात् करने की जीवन में उतराने की संगोष्ठी संपन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक व परिषद के सदस्य मोहनलाल वाधवानी ने बताया कि डॉ. परमेश्वरी पमनानी, सिंधी अकादमी के पुर्व अध्यक्ष हरीश राजानी, मुरलीधर, कैलाशचन्द्र शर्मा, नवलराय बच्चानी, डॉ एस.के. पुंशी, महाराज संत कुमार बीर्जवानी, महेन्द्र तीर्थानी, डॉ प्रदीप गेहानी ने भी विचार रखें।

जोधपुर के जेठानन्द लालवानी सम्मानित
पिछले कई वर्षा से बाल संस्कार शिविरों मे सिन्धी लोक नृत्य का प्रशिक्षण देने पर जोधपुर के समाजसेवी जेठानन्द लालवानी को सिंधी भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष घनश्यामदास कुकरेजा व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होने अपनी प्रस्तुति भी पेश की।

इस अवसर पर प्रतापराय चुग, तीर्थदास नेभनानी, पार्षद खानचंद मंगवानी, दिलीप पारवानी सहित विभिन्न प्रांतो से आये प्रतिनिधि मौजुद थें। संचालन डॉ गेहानी ने किया। संत कंवरराम के जीवन के चित्रों की प्रदर्शनी साहित्यकार गुलाबराय मीरचंदानी द्वारा लगाई गई। गुंजन केशवानी, मुस्कान कोटवानी, भगत घनश्यामदास द्वारा संत कंवरराम की जीवनी पर गीतों की प्रस्तुति दी गई।

No comments