Breaking News

झूलेलाल प्रीमियम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सिंधी युवा संघ की शानदार जीत

अजमेर। स्थानीय लोको मैदान में जे.एम.डी. क्लब द्वारा आयोजित की जा रही झूलेलाल प्रीमियर लीग - 2018 टी-20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार का दिन बहुत ही उत्साहपूर्ण रहा। प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर के संत ओम प्रकाश शास्त्री ने संत मंडल सहित मैदान में पहुंचकर अपने आशीर्वचनों से आज के मैचों का शुभारम्भ किया।

प्रथम मैच टीम संस्कार व टीम सतगुरु के मध्य खेला गया। टीम संस्कार ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 158 रन का लक्ष्य दिया, टीम सतगुरु ने कड़ा मुकाबला देते हुए जीत दर्ज़ कराई। 70 रन बनाकर अरुण बुलचंदानी 'मैन ऑफ़ द मैच' बने, जिन्हे खेमचंद नारवानी जी ने पुरस्कृत किया।   

आज का सबसे रोमांचक मुकाबला टीम जे. स्टार क्लब व टीम सिंधी युवा संघ, अजमेर के मध्य रहा।  टीम जे. स्टार क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया किन्तु पंद्रह ओवर की समाप्ति तक सभी विकेट खोकर केवल 99 रन ही बना पाए। जबकि जवाबी पारी में सिंधी युवा संघ, अजमेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तेरह ओवर में ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली व मैच नियत समय से पूर्व ही समाप्त हो गया। इसी के साथ नॉक आउट मैचों की समाप्ति हो गयी। इस मैच में सिंधी युवा संघ, अजमेर के ललित नारवानी ने पच्चीस रन बनाकर व दो विकेट लेकर 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताब हासिल किया, जिन्हे राजस्थान सिंधी अकादमी के सदस्य श्री रमेश चेलानी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

पन्नी ग्राम व्यापारिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि नरेंद्र सोनी व ललित भगतानी द्वारा सभी टीमों के कप्तान को दुपट्टा व माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं गयीं। शिव सेना कमांडो फ़ोर्स के जिला सचिव नितेश खेमचंदानी द्वारा सभी खिलाड़ीयों को शुभकामना सन्देश दिया गया।

झूलेलाल प्रीमियर लीग में विशेष रूप से 'स्पोर्ट्समैन स्पिरिट' देखने को मिल रही है तथा सभी खिलाडी बड़ी ही आत्मीयता व सहृदयता का भाव बनाये रखते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आज के दोनों सत्रों में अनेक गणमान्य अतिथि, मुख्य रूप से खेमचंद नारवानी, रमेश चेलानी, गोविन्द जैनानी, किशन बालानी, नानक गजवानी, काजल जेठानी, चेतन मंगलानी, खियल मंगलानी, दीक्षा मंगलानी तथा सिंधी संगीत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

शनिवार से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल्स में प्रथम मैच टीम फॉलो अस व टीम सतगुरु के मध्य तथा द्वितीय मैच मेजबान टीम जे.एम.डी. ग्रुप व टीम साईंनाथ के बीच खेला जायेगा। 

No comments