Breaking News

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण, 40 कार्मिक मिले गैरहाजिर

अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में कर्मचारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 40 कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किए जा रहे है।
   
जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित संस्थापन, विकास, पंचायत, न्याय, आरटीआई, राजस्व, लेखा, कोष कार्यालय, पुल, एलआर, एनआईसी, चुनाव, विधि एवं रसद अनुभागों का औचक निरीक्षण कर उपस्थिति की जांच की। जिसमें 40 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिन्हे नोटिस जारी किए जा रहे है।
   
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर राजकाज निपटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्मिकों में समय की पाबंदी जरूरी है ताकि आमजन को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न अनुभागो में अव्यवस्थित रूप से पड़े रिकार्ड को व्यवस्थित करने, स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।
   
जिला कलेक्टर ने अभय कमांड सेंटर का भी अवलोकन कर पूरे शहर पर की जा रही निगरानी को भी देखा। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा, अशोक कुमार योगी, उपखण्ड अधिकारी अंजली राजोरिया भी उपस्थित थी।

No comments