Breaking News

संत कंवरराम के जीवन पर दो दिवसीय सेमीनार 29 व 30 को उदयपुर में, जोधपुर और प्रान्त भर से प्रतिनिधि होंगे सम्मिलित

जोधपुर। राष्ट्रीय सिंधी भाषा परिषद् की ओर से भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से 29 व 30 दिसम्बर को राज्य स्तरीय सेमीनार सनातन मंदिर, उदयपुर में लिटरेरी राइटिंग ऑन संत कंवरराम विषय पर चार सत्रों में उनकी भक्ति व जीवन की प्रेरणादायी गाथाओं पर वक्ताओं द्वारा जानकारी प्राप्त करेगें।

परिषद के सदस्य मोहनलाल वाधवाणी संयोजक होगें। प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी व जोधपुर सिन्धु सभा के डॉ. प्रदीप गेहानी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न शहरों जिसमें जोधपुर, अजमेर महानगर, ब्यावर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा बून्दी, झालावाड़ सहित विभिन्न तहसीलों से प्रतिनिधि इस सेमीनार में भाग लेगें।

सेमीनार का उदघाटन राष्ट्रीय सिंधी भाषा परिषद के उपाध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा नागपुर अध्यक्षता करेगें। राजस्थान सिंधी अकादमी के हरीश राजाणी अतिथि व कैलाशचन्द्र शर्मा होगें। पत्र वाचन अजमेर की डॉ. परमेश्वरी पमनाणी विभागाध्यक्ष सिन्धी सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय करेंगी। द्वितीय सत्र में संत कवंरराम के साहित्य प्रकाशन संस्थाओं की चर्चा में अतिथि परिषद के उपाध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा नागपुर अध्यक्षता करेगें। अतिथि उदयपुर के भीमनदास तलरेजा व पत्र वाचन अमरावती के लेखक व साहित्यकार डॉ. एस.के. पुन्शी करेंगे।

No comments