बड़कालेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ संपन्न
अजमेर। सागरविहार कॉलोनी, वैशालीनगर स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया गया। मंदिर पुजारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शिव परिवार, रामदरबार एवं राधा कृष्ण का पुष्पो द्वारा आकर्षक श्रंगार किया गया। साथ ही मंदिर को लाइटों से सजाया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. वीना चौधरी ने बताया कि शीला जोशी मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर श्री राम की आरती की गई। उसके पश्चचात प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आभा गांधी, दिविशा चौधरी, कौशल्या बंसल, लीला अग्रवाल, राजेन्द्र गांधी, माणिकलाल शुक्ला सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. वीना चौधरी ने बताया कि शीला जोशी मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कर श्री राम की आरती की गई। उसके पश्चचात प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आभा गांधी, दिविशा चौधरी, कौशल्या बंसल, लीला अग्रवाल, राजेन्द्र गांधी, माणिकलाल शुक्ला सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
No comments