Breaking News

अजमेर : कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने पदभार संभाला

कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने पदभार संभाला
अजमेर। अजमेर जिला कलेक्टर के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने मंगलवार देर रात्रि पदभार संभाल लिया।

धनबाद निवासी 2010 बैच के अधिकारी  शर्मा श्रम एवं रोजगार विभाग के संयुक्त सचिव पद से स्थानान्तरित होकर यहां आए है। वे इससे पूर्व सचिव राजस्थान आवासन मण्डल, संयुक्त सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जिला कलक्टर जैसलमेर, संयुक्त सचिव वित्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है।

बुधवार प्रातः कलैक्ट्रेट कार्यालय पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों ने उनकी अगुवानी की। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक कुमार योगी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, उपखण्ड अधिकारी अंजली राजोरिया सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

No comments