Breaking News

श्रद्धा से मनाई गई गोस्वामी महंतों की पुण्यतिथि

जोधपुर। रातानाडा सुभाश चौक स्थित सन्यास आश्रम में ब्रह्मलीन महन्त गोस्वामी निहालगिरी महाराज व लक्ष्मणगिरी महाराज की पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई गई।

आश्रम सेवादार चन्दीराम फुलवानी ने बताया कि सुबह 11 बजे संतों की समाधी पर पुश्पांजलि अर्पित कर महाआरती की गई तथा क्षेत्रिय सिंधी पंचायत भवन में दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोधपुर, मुम्बई, अहमदाबाद, बाड़मेर बालोतरा, जयपुर, अजमेर आदि शहरों के आश्रम से जुड़े अनुयाइयों द्वारा संतों की मुर्ति पर माल्यार्पण, गुरु के दुपट्टे व नारियल मिठाई चढाकर आर्शीवाद मांगा। महिला मंडल द्वारा भजनों व गुरु वन्दना का कार्यक्रम हुआ।

No comments