Breaking News

संदिग्ध लावारिस वस्तु मिलने पर पुलिस को दें सूचना

अजमेर। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से एसपी राजेश सिंह ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थान, सड़क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल पार्क में संदिग्ध लावारिस वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इन लावारिस वस्तुओं को न छुए और नही किसी प्रकार की छेड़छाड़ करें। क्योंकि यह बम हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2629166, 2621349, 100, 1090 पर  सूचित करें।




No comments