Breaking News

मतदान प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करें। निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है।  इस बार मतदाता पर्ची के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र भी मतदान के लिए अनिवार्य किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वमोहन शर्मा ने आज अजमेर में लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। यह प्रशिक्षण 4 अप्रेल तक जारी रहेंगे। प्रशिक्षण प्रभारी भगवत सिंह राठौड़ भी उनके साथ उपस्थित रहे।
   
इस अवसर पर कार्मिकों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी अपने मतदान केन्द्र के सर्वोच्च अधिकारी होते है। मतदान वाले दिन मतदान केन्द्र पर निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना है। पीठासीन अधिकारी किसी के प्रभाव में आए बिना पूरी गंभीरता के साथ अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
   
प्रशिक्षण प्रभारी भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त आयोजित होने वाले टेस्ट में अनुत्तीर्ण रहने वाले कार्मिकों को पुनः प्रशिक्षण देकर टेस्ट देना होगा। उन्होंने बताया कि मसूदा एवं ब्यावर विधानसभा क्षेत्र का प्रशिक्षण जियालाल शिक्षण संस्थान, नसीराबाद व केकड़ी का प्रशिक्षण राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, किशनगढ़ एवं पुष्कर का प्रशिक्षण ख्वाजा मॉडल स्कूल, अजमेर उत्तर का प्रशिक्षण भगवान महावीर विद्यालय एवं अजमेर दक्षिण का प्रशिक्षण सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में चल रहा है। प्रशिक्षण में पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को उनके कत्र्तव्य, कार्य, मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम आदि की जानकारी दी गई।

No comments