Breaking News

दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

अजमेर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
   
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि मंगलचंद सखलेचा राजकीय माध्यमिक विद्यालय मीरशाह अली के वरिष्ठ सहायक लक्ष्मण सिंह गौड़ बीएलओ भाग संख्या 101 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणीपुरा के कनिष्ठ सहायक बीएलओ भाग संख्या 50 उपेन्द्र शंकर गुप्ता को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन्हें बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया गया था। लेकिन अब तक अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में कार्यग्रहण नही किया और न ही सूचना दी गई। यह कर्तव्य में लापरवाही तथा आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। इस अनुशासनहीनता के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसका स्पष्टीकरण 30 मार्च को प्रातः 10.30 बजे कार्यालय में प्रस्तुत नही करने पर निर्वाचन नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

No comments