Breaking News

स्वीप कार्यक्रम में हुआ महिलाओं का विशेष कार्यक्रम

अजमेर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के मध्यनजर स्वीप गतिविधियो के कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण 101 की ओर से बुधवार को सूचना केन्द्र अजमेर में एसडीएम आर्तिका शुक्ला आईएएस की अध्यक्षता में लेाकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कड़ी में आज महिलाओ का विशेष कार्यक्रम हुआ जिसकी मुख्य अतिथि एसडीएम आर्तिका शुक्ला थी। स्वीप कार्यक्रम में अंध विधालय के छात्रो द्वारा मतदान प्रतिशत बढाने व लोकतंत्र में मतदान के अधिकार पर दो सुन्दर प्रभावी गीत प्रस्तुत किए गए। साथ में कठपुतली कार्यक्रम द्वारा महिलाओ को अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने हेतु प्रदर्शन किया गया।

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दो कलाकारो द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत कर मतदान की अपील की गई। इस क्रम में अजमेर के शुभंकर खरमोर बने अजय शर्मा व अशोक शर्मा द्वारा शानदार लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर मतदान की अपील की गई। सूचना केन्द्र के हॉल में बडी संख्या में शिक्षिकाओ व आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओ ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। सभी ने शपथ लेते हुए आगामी 29 अप्रेल को अधिक से अधिक मतदान करने व अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान करवाने का संकल्प लिया ।

No comments