बुक लवर्स के लिए अंतिम मौका, बुक फेयर से खरीदें सस्ते दामों पर बुक्स
जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में किताबें डॉट कॉम द्वारा आयोजित बुक फेयर का शनिवार को चौथा दिन था, जहां बच्चों से लेकर हर वर्ग के लिए बुक्स उपलब्ध है। जयपुरवासियों ने इस बुक फेयर का जमकर लुतफ उठाया बुक के साथ-साथ यहां पर कॉफी का आनंद भी बुक लवर्स ने लिया। ये बुक फेयर 18 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा।
आज किताबों को लेकर युवा वर्ग का उत्साह देखने लायक था। 90 हजार किताबें, 20 कैटेगेरी में उपलब्ध है, जो हर वर्ग और आयु के लिए आकर्षण का केन्द्र है। सौरभ सिन्हा जो जयपुर के एक युवा एंटरप्रेन्योर है और VIT वेल्लोर से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग कर रखा है। उनका ये नया कॉन्सेप्ट जिसमें बुक लवर्स के लिए तीन साइज के बॉक्स 999 रुपए, 1499 रुपए और 2499 रुपए में उपलब्ध है और उसमें, जितनी किताबें आ जाए वे ले जा सकते हैं। यह कॉन्सेप्ट बुक्स लवर्स को बहुत पसंद आ रहा है।
आज किताबों को लेकर युवा वर्ग का उत्साह देखने लायक था। 90 हजार किताबें, 20 कैटेगेरी में उपलब्ध है, जो हर वर्ग और आयु के लिए आकर्षण का केन्द्र है। सौरभ सिन्हा जो जयपुर के एक युवा एंटरप्रेन्योर है और VIT वेल्लोर से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग कर रखा है। उनका ये नया कॉन्सेप्ट जिसमें बुक लवर्स के लिए तीन साइज के बॉक्स 999 रुपए, 1499 रुपए और 2499 रुपए में उपलब्ध है और उसमें, जितनी किताबें आ जाए वे ले जा सकते हैं। यह कॉन्सेप्ट बुक्स लवर्स को बहुत पसंद आ रहा है।
No comments