विधायक मेघवाल आज जरखोदा व सहण में करेंगे लोकार्पण, लोगों की सुनेंगे समस्याएं
बून्दी । (राजेन्द्र नागर) करवर क्षेत्र के जरखोदा व सहण पंचायत मुख्यालय पर आज बुधवार को क्षेत्रीय विधायक चंद्रकांता मेघवाल जरखोदा व सहण पंचायत मुख्यालयों पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगी व इस दौरान लोगों की जन समस्याएं सुनेगी।
भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश जिंदल ने बताया कि विधायक मेघवाल यहां जरखोदा दोपहर एक बजे 25 लाख रुपए की लागत के विकास कार्य इसी तरह सहण पंचायत मुख्यालय पर एक करोड़ की लागत की सीसी सड़क, पेयजल टंकियों, शमशान, चार दिवारी का लोकार्पण करेंगी व ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी जाएगी ।
इस दौरान महामंत्री शक्ति सिंह आशावत, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमराज नागर ,पूर्व विधायक प्रभु लाल करसोल्या, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल नागर ,जिपस मायावती नागर, ओबीसी मंडल अध्यक्ष कजोडी लाल प्रजापति , नीरज नागर, अंतिम दाधीच व सभी भाजपा कार्यकर्ता साथ रहेंगे।
भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश जिंदल ने बताया कि विधायक मेघवाल यहां जरखोदा दोपहर एक बजे 25 लाख रुपए की लागत के विकास कार्य इसी तरह सहण पंचायत मुख्यालय पर एक करोड़ की लागत की सीसी सड़क, पेयजल टंकियों, शमशान, चार दिवारी का लोकार्पण करेंगी व ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी जाएगी ।
इस दौरान महामंत्री शक्ति सिंह आशावत, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमराज नागर ,पूर्व विधायक प्रभु लाल करसोल्या, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल नागर ,जिपस मायावती नागर, ओबीसी मंडल अध्यक्ष कजोडी लाल प्रजापति , नीरज नागर, अंतिम दाधीच व सभी भाजपा कार्यकर्ता साथ रहेंगे।
No comments