TVS Motors ने लॉन्च किया TVS XL का नया iTouch Start अवतार TVS XL100 Comfort
जयपुर। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motor Company) ने आज यहां अपने नए मोपेड प्रोडक्ट टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL100) को राजस्थान के बाजार में पेश करने की घोषणा की है। टीवीएस एक्सएल की सफलता के बाद अपने मोपेड सेगमेंट को अपग्रेड करते हुए टीवीएस मोटर्स ने अब TVS XL100 iTouch Start को राजस्थान के बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया है।
वर्तमान में टीवीएस एक्सएल 100 के इस एडिशन के पांच अलग-अलग मॉडल तीन रंगों - कूल मिंट ब्लू, लस्टर गोल्ड और स्पार्कलिंग सिल्वर - में उपलब्ध हैं। टीवीएस एक्सएल 100 आइ-टचस्टार्ट की जयपुर में शुरुआती शोरुम कीमत 40,143 रुपए रखी गई है, वहीं इसका स्टैंडर्ड माइलेज 60 kmpl बताया गया है।
कंपनी के उपाध्यक्ष (यूटिलिटी उत्पाद) एस. वैद्यनाथन ने कहा कि पिछले साल में टीवीएस एक्सएल ब्रांड उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने में कामयाब रहा है। ‘टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट’ एडिशन उपभोक्ताओं की बढ़ती कारूरतों के अनुसार उन्हें आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने बताया कि यह वाहन दुपहिया वाहन श्रेणी में अपनी तरह की पहली आधुनिक इलेक्ट्रिक स्टार्ट टेक्नोलाजी ‘आई-टचस्टार्ट’ और ‘इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर’ प्रणाली के साथ आती है। इस एडिशन में मोबाइल चार्जिंग की खास सुविधा भी दी गई है।
वर्तमान में टीवीएस एक्सएल 100 के इस एडिशन के पांच अलग-अलग मॉडल तीन रंगों - कूल मिंट ब्लू, लस्टर गोल्ड और स्पार्कलिंग सिल्वर - में उपलब्ध हैं। टीवीएस एक्सएल 100 आइ-टचस्टार्ट की जयपुर में शुरुआती शोरुम कीमत 40,143 रुपए रखी गई है, वहीं इसका स्टैंडर्ड माइलेज 60 kmpl बताया गया है।
कंपनी के उपाध्यक्ष (यूटिलिटी उत्पाद) एस. वैद्यनाथन ने कहा कि पिछले साल में टीवीएस एक्सएल ब्रांड उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने में कामयाब रहा है। ‘टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट’ एडिशन उपभोक्ताओं की बढ़ती कारूरतों के अनुसार उन्हें आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने बताया कि यह वाहन दुपहिया वाहन श्रेणी में अपनी तरह की पहली आधुनिक इलेक्ट्रिक स्टार्ट टेक्नोलाजी ‘आई-टचस्टार्ट’ और ‘इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर’ प्रणाली के साथ आती है। इस एडिशन में मोबाइल चार्जिंग की खास सुविधा भी दी गई है।
No comments