Breaking News

बैंक ऑफ इंडिया द्वारासावधिजमाराशियों(फिक्स्ड डिपाजिट) कीब्याज दरों में आकर्षक वृद्धि

मुंबई, 21 दिसंबर, 2022:भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ इंडिया ने 16 दिसंबर, 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम कीजमा राशियों पर सभी अवधि के लिए ब्याज दरों में वृद्धिकिया है। इस आकर्षक वृद्धि के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों  कीसावधिजमाराशियों(फिक्स्ड डिपाजिट) पर3% से 6.75% प्रति वर्ष तक काब्याजप्रदान कर रहा है। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए 444 दिनों की जमा अवधि और 2 वर्ष से अधिक एवं 3 वर्ष से कम की अवधि के लिए 7.25% की अत्यंत आकर्षक ब्याज दर भीप्रदान कर रहाहै। संशोधित ब्याज दरें घरेलू, एनआरओ और एनआरई जमाओं के लिए लागू हैं।बैंकनेFCNR दरों पर भी आकर्षक वृद्धि की गयी है और अब FCNR सावधिजमाराशियों परब्याजदर 5% प्रति वर्ष तककर दी गयी है ।

 

No comments