टीपी सौर्य लिमिटेड ने राजस्थान में 200 मेगावाट की सोलर परियोजना बनाने के लिए टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के साथ पीपीए पर हस्ताक्षर किए
राष्ट्रीय 15 मई 2023: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की एक उपकंपनी और देश की सबसे प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक, टीपी सौर्य लिमिटेड ने राजस्थान के बीकानेर में 200 मेगावाट (280 एमडब्ल्यूपी) की सोलर परियोजना बनाने के लिए टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के साथ एक बिजली खरीद करार किया है।
यह प्लान्ट मार्च 2024 तक शुरू हो जाएगा। टीपीटीसीएल ने टीपीएसएल के साथ 25 सालों का बिजली खरीद करार किया है।
यह परियोजना सेन्ट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी (सीटीयू) बस से कनेक्टेड होगी और यहां से हर साल 485 मिलियन यूनिट्स ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी।
इसके साथ अब टीपीआरईएल की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 6788 मेगावाट हो चुकी है, जिसमें संस्थापित क्षमता 3917 मेगावाट (सोलर 2989 मेगावाट और पवन 928 मेगावाट) और 2871 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के कार्यान्वयन का काम अलगअलग स्तरों पर चल रहा है।
No comments