Tonk : देवली में महिला के ब्लाइंड मर्डर मामले का खुलासा, इनामी बदमाश गिरफ्तार
देवली (टोंक)। टोंक जिले में देवली के गांवड़ी गांव में करीब 35 दिन पहले हुई एक महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्लाइंड मर्डर के इस मामले में पुलिस ने वारदात के 35 दिन बाद भीलवाड़ा के हनुमान नगर के रहने वाले हार्डकोर अपराधी रामकिशन उर्फ नरेश मोग्या को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से साढ़े 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए टोंक पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि हत्या के इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से ही 15 संगीन मामले दर्ज हैं, जिसके पास से पुलिस ने 13.5 किलोग्राम चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं, जिसे देख लगता है कि हत्या की इस वारदात को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया था।
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले देवली के समीपवर्ती गांवड़ी गांव में एक वृद्ध महिला लादी देवी, खेत की मेड पर मवेशियों के लिए चारा काट रही थी, जिसे अकेला देख उसके गहने लूटने की नीयत से आरोपी ने पीछे से उसके सिर पर वार कर दिया था। इस दौरान वृद्धा के चिल्लाने पर आरोपी ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में धारदार हथियार से वृद्धा के हाथ काटकर दोनों हाथों में पहने हुए चांदी के कड़े और गले में पहना सोने का मांदलिया लेकर फरार हो गया था।
गिरफ्तार किया गया आरोपी रामकिशन पूर्व में टोंक जिले का निवासी रहा है और उसका ससुराल टोंक जिले में है। वह समय-समय पर टोंक आता जाता रहा है, जो एक शातिर मुल्जिम है। आरोपी पर टोंक जिले के साथ ही समीपवर्ती जिलों में न्यायालयों द्वारा दर्जन भर से ज्यादा स्टैंडिंग वारंट जारी है, जिस पर जिला पुलिस टोंक द्वारा 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। आरोपी रामकिशन मोग्या पूर्व में भी हाथ-पैर काटकर हत्या करने जैसे अपराध कारित कर चुका है।
No comments