Breaking News

बूंदी जिला अस्पताल परिसर में हुआ सामूहिक श्रमदान

कोटा। राजस्थान राजस्थान दिवस के उपलक्ष में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में शनिवार को सामूहिक श्रमदान किया गया। नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.सी.पवन सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने झाडू लगाकर श्रमदान की शुरूआत की। इसके बाद बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे स्काउट गाइड, नगर परिषद के कर्मचारी, अधिकारी एवं आमजन ने अस्पताल परिसर को चमकाने के लिए सामूहिक श्रमदान किया। 

सामूहिक श्रमदान से कुछ देर में अस्पताल परिसर में सफाई नजर आने लगी। इस दौरान नगर परिषद सभापति महावीर मोदी ने आगे भी इस तरह के अभियान आयोजित करने पर जोर दिया। जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि श्रमदान का यह सिलसिला लगातार बना रहे। श्रमदान के प्रति लोगों को उत्साह देखते ही बन रहा था।  श्रमदान के दौरान रेडक्रास भवन के समीप अस्पताल परिसर में जमा कचरे को श्रृखंला बनाकर ट्रॉली में डाला गया है। जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, एडीएम पी.सी.पवन ने मानव श्रृखंला में जुड़कर कचरे की तगारियां एक से दूसरे हाथों में देकर ट्रॉली तक कचरा पहुंचाया। 

श्रमदान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, जिला परिषद सीईओ मुरलीधर प्रतिहार ,परिवहन अधिकारी धर्मपाल आसीवाल, नगर परिषद आयुक्त अरूणेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश जैन, डीआईओ अनिल भाल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी मनीष शर्मा, एडवोकेट राजकुमार दाधीच, विभिन्न विभाग,स्काउट गाइड, सामाजिक संगठन, एसबीएम टीम एवं आमजन की भागीदारी रही। 

No comments