विद्युत निगम की अनदेखी से उपभोक्ता परेशान
कोटा। देई कृषि कनेक्शन के उपभोक्ता को विद्युत निगम की अनदेखी से परेशान होना पड रहा है। देई निवासी कृषि उपभोक्ता सन्तरा बाई बैरवा के नाम से छह बीघा १८ बिस्वा जमीन पर कनेक्शन है, जिसमे मीटर रीडिंग १४००० निकल रही है जबकि उपभोक्ता को बिल ३४२४२रीडिंग का बिल निगम द्वारा जारी किया गया है।
इस समबन्ध मे कनिष्ठ व सहायक अभियंता से अवगत करवाया है। लेकिन अधिकारी नाममात्र की राशि कम रहे है। ऐसे मे किसान उपभोक्ता बिल जमा केसे करवाएं। जबकि कृषि भूमि पर आदोली करने वाला काश्तकार रामदेव मीणा रीडिंग के अनुसार बिल जमा करवाने को तैयार है। जबकि निगम कनेक्शन काटने पर अडा हुआ है।
ऐसे मे कनेक्शन धारी को उपभोक्ता अदालत मे जाने को मजबूर होना पडेगा। इस समबन्ध मे विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता हरीश गुप्ता ने बताया कि मामले को देखकर को उपभोक्ता को नियमानुसार राहत प्रदान की जायेगी।
इस समबन्ध मे कनिष्ठ व सहायक अभियंता से अवगत करवाया है। लेकिन अधिकारी नाममात्र की राशि कम रहे है। ऐसे मे किसान उपभोक्ता बिल जमा केसे करवाएं। जबकि कृषि भूमि पर आदोली करने वाला काश्तकार रामदेव मीणा रीडिंग के अनुसार बिल जमा करवाने को तैयार है। जबकि निगम कनेक्शन काटने पर अडा हुआ है।
ऐसे मे कनेक्शन धारी को उपभोक्ता अदालत मे जाने को मजबूर होना पडेगा। इस समबन्ध मे विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता हरीश गुप्ता ने बताया कि मामले को देखकर को उपभोक्ता को नियमानुसार राहत प्रदान की जायेगी।
No comments