Breaking News

हिंदु नववर्ष के अवसर पर निकाली भगवा रैली

Kota, Rajasthan, kota News in Hindi, Nav Samvatsar, Indian New Year
कोटा। देई कस्बे में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आजाद फोर्स संगठन के आहवान पर मंगलवार को विभिन्न संगठनो ने जोशीले नारो के साथ भगवा रैली निकाली गई। रैली बालाजी कि तलाई से प्रारमभ होकर विवेकान्नद सर्किल होते हुए मैन बाजार,सदर बाजार,चारभुजा मंदिर, लोहडी चौहटी, मीणा मौहल्ला, बंसोली चौराहा, बून्दी मार्ग होते हुए  वापस बालाजी की तलाई पर पहुंची जहां रैली का विर्सजन हुआ।

रैली मे आगे की ओर युवक नववर्ष की शुभकामनाओ का संदेश देते हूए रामजी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। उनके पीछे दुपहिया वाहनो पर सवार युवक हाथो मे भगवा ध्वज लिए हुए चल रहे थे। रैली मे आधा दर्जन से ज्यादा संगठनो ने भाग लिया।


No comments