Breaking News

छह सूत्रीय मांगो को लेकर वार्ड पंच धरने बैठे पर

Kota, Dai, Rajasthan, Kota News in Hindi, Protest, gyapan
कोटा। देई ग्राम पंचायत देेई के सामने मंगलवार को अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर छह वार्ड पंच अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गयेे। वार्ड पंच कमलेश जांगिड ने बताया कि वार्ड पंच अपनी समस्या - वार्ड नं मे स्वीकृत सडक निर्माण दो वर्ष बाद भी शुरू नही करने, कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नही करने, 2 वर्ष के कार्यकाल मे एक बार भी आय व्यय का ब्यूरा पेश नही करने,एक हजार रूपये के ऊपर के आय व्यय बैठक मे बताने के प्रस्ताव को स्वीकृत नही करने, वार्ड मे सरकार की एक योजना मे कार्य नही होने, एक हजार रूपये से ज्यादा आय व्यय का कार्य बैठक मे प्रस्ताव लेकर बोली द्वारा करवाने की मांग की है।

धरने  मे वार्ड 8 के राजेश गोयल, 5 जनता मीणा, 6 गोपी मीणा, 12 गीता जांगिड, 15 कमलेश जांगिड, 16 रामस्वरूप नामा ने भाग लिया। इस बारे मे सरपंच गीता सोनी ने बताया कि घास भैरू से मेन सडक के आधा मार्ग ही स्वीकृत हुआ था मोहल्ले के लोगो ने पूरे मार्ग को बनवाने की मांग की थी जिसकी उच्च स्तर पर स्वीकृती मांगी है पूरी सडक का निर्माण करवाया जायेगा।

No comments