प्रशासन ने चादर पेश कर उर्स की कामयाबी के लिए मांगी दुआएं
अजमेर। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 805वें उर्स के अवसर पर अजमेर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को सूफियाना कलामों के आध्यात्मिक वातावरण के मध्य मजार पर चादर पेश की गई और सालाना उर्स की कामयाबी के लिए दुआ मांगी।
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन के नेतृत्व में गरीब नवाज की मजार पर चादर चढ़ाकर उपस्थित अधिकारियों ने 805वें उर्स की कामयाबी के लिए दुआ मांगते हुए गरीब नवाज से उर्स में शामिल होने वाले सभी जायरीन की दुआ कबूल कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के माकुल इंतजाम से उनकों पूरी सहुलियत मिलने की प्रार्थना की।
खादिम मुक्कदस मोइनी ने प्रशासन की ओर से चादर चढ़वाई और समस्त अधिकारियों का इस्तकबाल किया। इस मौके पर अंजुमन सैयद जादगान के पदाधिकारी एवं अन्य खादिम भी उपस्थित थे। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के. शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, उर्स मेला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार मीणा, नाजिम कर्नल मंसूर अली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण ने दरगाह के बुलन्द दरवाजे से प्रवेश कर गरीब नवाज की पवित्र दरगाह में अकीदत के फूल चढ़ाएं।
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन के नेतृत्व में गरीब नवाज की मजार पर चादर चढ़ाकर उपस्थित अधिकारियों ने 805वें उर्स की कामयाबी के लिए दुआ मांगते हुए गरीब नवाज से उर्स में शामिल होने वाले सभी जायरीन की दुआ कबूल कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के माकुल इंतजाम से उनकों पूरी सहुलियत मिलने की प्रार्थना की।
खादिम मुक्कदस मोइनी ने प्रशासन की ओर से चादर चढ़वाई और समस्त अधिकारियों का इस्तकबाल किया। इस मौके पर अंजुमन सैयद जादगान के पदाधिकारी एवं अन्य खादिम भी उपस्थित थे। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के. शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, उर्स मेला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार मीणा, नाजिम कर्नल मंसूर अली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण ने दरगाह के बुलन्द दरवाजे से प्रवेश कर गरीब नवाज की पवित्र दरगाह में अकीदत के फूल चढ़ाएं।
No comments