विमान यात्रा पर बैन के बाद शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ ने फिर दी धमकी
नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड़ ने एक बार फिर से धमकी है। इस बार सांसद गायकवाड़ ने कहा है कि आज शाम को ही 4 बजकर 15 मिनट पर उनकी फ्लाइट की टिकट है, जिसमें वे यात्रा करके ही रहेंगे। गौरतलब है कि कल एयर इंडिया की फ्लाइट में सांसद रविन्द्र गायकवाड़ को बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद इकॉनोमी क्लास में बैठा दिया गया था। इस बात से खफा होकर गायकवाड़ ने एयर इंडिया के फ्लाइट कर्मचारी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद सांसद गायकवाड़ की विमान यात्रा पर रोक लगा दी गई है।
फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (FIA) की ओर से गायकवाड़ की विमान यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सांसद गायकवाड़ आज दिल्ली से वापिस पुणे लौटने वाले हैं, जिसके लिए उनके पास एयर इंडिया फ्लाइट की टिकट है। ऐसे में उनकी विमान यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर सांसद गायकवाड़ का कहना है कि उनके पास फ्लाइट की टिकट है और वे उसमें यात्रा करते हुए ही वापिस जाएंगे। उन्होंने एक तरह से एयर इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि शाम को फिर उसी विमान से वापस जाएंगे, कोई उन्हें रोक कर तो दिखाए।
उल्लेखनीय है कि FIA में जेट एयरवेज, इंडीगो, स्पाइसजेट और गोएयर विमान कंपनियां सदस्य हैं। FIA से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संघ ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए गायकवाड़ के विमान में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूत्र ने बताया कि FIA की सदस्य कंपनियां अपने विमान पर गायकवाड़ को सवार होने नहीं देंगी।
फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (FIA) की ओर से गायकवाड़ की विमान यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सांसद गायकवाड़ आज दिल्ली से वापिस पुणे लौटने वाले हैं, जिसके लिए उनके पास एयर इंडिया फ्लाइट की टिकट है। ऐसे में उनकी विमान यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर सांसद गायकवाड़ का कहना है कि उनके पास फ्लाइट की टिकट है और वे उसमें यात्रा करते हुए ही वापिस जाएंगे। उन्होंने एक तरह से एयर इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि शाम को फिर उसी विमान से वापस जाएंगे, कोई उन्हें रोक कर तो दिखाए।
उल्लेखनीय है कि FIA में जेट एयरवेज, इंडीगो, स्पाइसजेट और गोएयर विमान कंपनियां सदस्य हैं। FIA से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संघ ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए गायकवाड़ के विमान में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूत्र ने बताया कि FIA की सदस्य कंपनियां अपने विमान पर गायकवाड़ को सवार होने नहीं देंगी।
No comments