Breaking News

फिल्मी दुनिया में कामयाबी के लिए ज्योत्सना गुप्ता ने मांगी ख्वाजा से मन्नत

Ajmer, Rajasthan, Bollywood Actress, Jyotsana Gupta, Ajmer Dargah
अजमेर। फिल्म अदाकारा ज्योत्सना गुप्ता ने बुधवार को विश्वविख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर अपने फिल्मी कैरियर की कामयाबी के लिए दुआं मांगी। ज्योत्सना बुधवार दोपहर को दरगाह पहुंची।

उन्होंने दरगाह में मखमली चादर व फूल पेश किये। उन्होंने ख्वाजा साहब से अपने  फिल्मी कैरियर की कामयाबी के लिए दुआं मांगी और आने वाली फिल्म के कामयाब होने के लिए जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधा। दरगाह के खादिम एस.एफ. हसन चिश्ती ने उन्हें  जियारत कराई। उनके साथ पार्षद अनिश मोयल भी थे।

No comments