Breaking News

गौतम जयंती पर निकाली शोभायात्रा

कोटा। देई महर्षि गौतम जयंती पर मंगलवार को गौतम ऋषि की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा प्रकाशी कुई से प्रारमभ होकर चारभुजा चौक,गढ का चौक,मेन बाजार,विवेकानन्द सर्किल  होते हुए बाालाजी के पास पहुंंची। शोभायात्रा मे महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। युवक युवतियां जयकारे नृत्य करते हुए चल रहे थे। ऋषि की झांकी के साथ समाज के गणमान्य नागरिक चल रहे थे। शोभायात्रा जगह जगह स्वागत किया गया।

No comments