Breaking News

रंगोली बना कर लोगों को तिलक लगा कर किया नववर्ष का स्वागत

Kota, Rajasthan, kota News in Hindi, Hindi news, Indian New year
कोटा। बून्दी स्थानीय अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल, बून्दी द्वारा नव संवत्सर 2074 का स्वागत हॉस्पिटल परिसर में किया गया। प्रबंधक जय सिंह सौलंकी ने बताया कि नवसंवत्सर के अवसर पर अस्पताल परिसर में रंगोलियाँ बनाई गई तथा गणेश जी की पूजा अर्चना कर यहाँ आने वाले रोगियों और परिजनों को तिलक लगा कर प्रसाद वितरित किया गया और नवसंवतसर पर सभी के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

सौलंकी ने बताया कि नवसंवतसर के अवसर पर उमंग संस्थान एवं शक्तिमान शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम बडौदिया में दिनांक 31 मार्च 2017 शुक्रवार को विशाल नैत्र रोग परामर्श शिविर का भी आयेजन किया जायेगा। इस अवसर पर यहाँ अक्षिता कंवर, मनोज मीणा, पवन गोचर, वन्दना गौड़, स्विटी खत्री, रोहित जोषी, दीप मोहनियां, गिरिष, विष्णु एवं रेखराज सहित रोगी एवं परिजन उपस्थित रहें।



No comments