Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 45 मिनट का होगा योगाभ्यास कार्यक्रम

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार योगाभ्यास कार्यक्रम 45 मिनट का रखा जाएगा जो गत वर्ष 33 मिनट का था। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी वैद्य बाबूलाल शर्मा यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अजमेर मुख्यालय के साथ समस्त ब्लाॅकों, ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष विभाग में कार्यरत कार्मिकों के साथ शाला प्रधानों को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं शारीरिक शिक्षकों तथा पंतजलि योग समिति के सदस्यों को योग प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि योग दिवस पर 15 जून से एक सप्ताह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें 15 से 18 जून तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे  से 8 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी।  19 जून को प्रातः 8 से 9 बजे तक साईकिल रैली, 20 जून से प्रातः 8 से 9 बजे तक नुक्कड सभाओं का आयोजन तथा 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक सामुहिक योगाभ्यास, दोपहर 11 से एक  बजे तक विद्यालयों/ महाविद्यालयों में योग विषयक निबन्ध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान के कार्यक्रम तथा सांय 7 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम में 21 जून को  प्रातः पटेल मैदान में सामुहिक योगाभ्यास किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर एक बजे तक योग विषयक कार्यशाला शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में सूचना केन्द्र में आयोजित होगी। उसी दिन सांय 7 से 9 बजे तक प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल के मुख्य आतिथ्य में सूचना केन्द्र में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 जून तक निकाली जाने वाली प्रभात फेरी कार्यक्रम का प्रारम्भ बजरंग गढ़ शहीद स्मारक से किया जाएगा तथा 19 जून को साइकिल रैली शहीद स्मारक बजरंगगढ़ से प्रारम्भ होकर फव्वारा सर्किल आगारा गेट, मदार गेट, कचहरी रोड़, बस स्टैण्ड होते हुए पटेल मैदान पर सम्पन्न होगी। इसी प्रकार 20 जून को प्रातः नुक्कड सभा का आयोजन शहीद स्मारक बजरंग गढ़ पर किया जाएगा।

पतंजलि योग समिति के डाॅ. मोक्षराज ने बताया कि जिले के समस्त गांवों एवं शहरों में योगाभ्यास करवाया जाएगा। केकड़ी क्षेत्र में गांव के साथ-साथ ढाणी जैसी प्रत्येक बसावट में भी योग के कार्यक्रम आयोजित होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में लगभग 2 लाख व्यक्तियों के द्वारा योग किया जाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सहायक जिला नोडल अधिकारी श्री बाबूलाल कुमावत ने बताया कि स्वस्थ एवं दीर्घ आयु रहने के लिए योग एक प्रकृति प्रदत्त उपहार है।

No comments