Breaking News

आभा गांधी सर्वश्रेष्ठ संभागीय अध्यक्ष के लिए सम्मानित

अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के लॉयनेस क्लब प्रान्त 323 ई 2 के प्रांतीय अधिवेशन एवम अवार्ड सेरेमनी "सम्मानोत्सव - 2017' उदयपुर के मदनमोहन मालवीय राजकीयआयुर्वेद कॉलेज के सुश्रुत सभागार में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर लॉयनेस क्लब प्रान्त 323 ई 2 की संभागीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी को सर्वश्रेष्ठ संम्भागीय अध्यक्ष के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर (ई) नवल जे मालू, लायंस क्लब 3233 केबहुप्रान्तीय सचिव बलविंदर सिंह साहनी, लॉयनेस प्रांतीय अध्यक्ष रेणु बाटिया, प्रान्तपाल अरविंद चतुर, उपप्रान्तपाल सतीश बंसल, डॉ. डी.एस चौधरी, अविनाश शर्मा ने लायन गांधी को अवार्ड देकर सम्मानित किया, जिसे सभागार में उपस्तिथ सदस्यो ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया ।

No comments