हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में वार्षिकोत्सव 24 से 27 तक
भीलवाड़ा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरी शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर, भीलवाड़ा में परम पूजनीय श्री 108 बाबा हरीराम साहिब जी की 70वीं वार्षिक वर्सी उत्सव दिनांक 24 जून 2017 को एवं बाबा गंगाराम साहिब जी की 21वीं वार्षिक वर्सी उत्सव दिनांक 27 जून 2017 को मनाई जायेगी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े धूम-धाम से मनाये जायेगें। इस अवसर पर भारत वर्ष से महामण्डलेश्वर, महंत, संत महात्मा पधारेगें एवं देश विदेश से भक्तजन, श्रद्धालुगण धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होगें।
इस निर्वाणोत्सव में अखिल भारतीय सिन्धू सन्त समाज ट्रस्ट के पदाधिकारी- महंत स्वामी संतोषदास जी (इन्दौर), महंत स्वामी आत्मदास जी उदासी (उज्जैन), महंत स्वामी स्वरूपदास जी (अजमेर), स्वामी मोहनदास जी (भोपाल), महंत श्यामदास जी (किशनगढ़), स्वामी दर्शनदास जी (गांधीधाम), सांई लक्खी गोस्वामी जी (भोपाल), महंत अर्जुनदास जी (अजमेर), स्वामी ईश्वरदास जी (अजमेर), स्वामी गणेशदास जी (भीलवाड़ा) सहित पंचमुखी दरबार भीलवाड़ा के महंत लक्ष्मणदास जी त्यागी, संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी जी (भीलवाड़ा), उदासीन अखाड़ा के साधु-संत व निर्वाण मण्डल सहित भारतवर्ष से कई विद्वान गुणीजन सम्मिलित होगें। इसके अलावा सिंधी भगत मंडलियों द्वारा सूफी भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ 24 जून 2017 (शनिवार) को होगा। तारीख 24 जून शनिवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा हरीराम साहब जी की एकम तिथ के उपलक्ष में हवन सुबह 8 बजे से और 10 बजे भगवान श्रीचंद जी की वाणी का ग्रन्थ ’’श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर’’ का अखण्ड पाठ साहिब प्रारम्भ होगा। 2 बजे दिन को संतो, महात्माओं का भण्डारा होगा। सांय कीर्तन, प्रवचन होगें। तारीख 25 जून रविवार बीज को सुबह 9 बजे से आशादीवार, नितनेम। तत्पश्चात् सत्संग, कीर्तन, प्रवचन होगें। 2 बजे दिन को संतो, महात्माओं का भण्डारा होगा। सांयकाल 5 बजे ध्वजा साहिब (झण्डा) चढ़ेगा तत्पश्चात् सत्संग कीर्तन आरती होकर रात्रि तक भगत कार्यक्रम होगा। तारीख 26 जून सोमवार को सुबह 11 बजे श्री श्रीचन्द्र जी की वाणी का ग्रन्थ ’’श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर अखण्ड पाठ साहिब’’ का भोग पड़ेगा। श्री रामायण अखण्ड पाठ साहिब प्रारम्भ होगा। तत्पश्चात् सत्संग कीर्तन होगा। सांयकाल में भी नितनेम सत्संग एवं कीर्तन होगा। तारीख 27 जून मंगलवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा गंगाराम साहब जी की चैथ पुण्य तिथ के उपलक्ष में सुबह 11 बजे श्री रामायण अखण्ड पाठ साहिब का भोग व सत्संग कीर्तन प्रवचन होगें। 2 बजे दिन को संतो, महात्माओं, अतिथियों का व आम भण्डारा होगा। सांयकाल में सत्संग व रात्रि में उत्सव विश्राम का पल्लव पड़ेगा।
इस वार्षिक उत्सव की शेवादारियों की एक बैठक आश्रम परिसर में सोमवार को सम्पन्न हुई, जिसमें उत्सव संबंधी विभिन्न सेवा कार्यो पर चर्चा हुई। संत मयाराम ने उपस्थित शेवादारियों की समितियां बना कार्य आवंटित किये। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने आशीर्वचन में कहा कि समाज एवं स्वयं सेवी संस्थाओं में एकता व सामजस्यं बनाये रखने से ही राष्ट्र एवं सनातन धर्म की रक्षा हो सकती है। उन्होंने युवा पीढ़ी एवं बच्चो में धार्मिक गतिविधियों एवं संस्कारो को पोषित करने पर भी बल दिया। इस बैठक में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
इस निर्वाणोत्सव में अखिल भारतीय सिन्धू सन्त समाज ट्रस्ट के पदाधिकारी- महंत स्वामी संतोषदास जी (इन्दौर), महंत स्वामी आत्मदास जी उदासी (उज्जैन), महंत स्वामी स्वरूपदास जी (अजमेर), स्वामी मोहनदास जी (भोपाल), महंत श्यामदास जी (किशनगढ़), स्वामी दर्शनदास जी (गांधीधाम), सांई लक्खी गोस्वामी जी (भोपाल), महंत अर्जुनदास जी (अजमेर), स्वामी ईश्वरदास जी (अजमेर), स्वामी गणेशदास जी (भीलवाड़ा) सहित पंचमुखी दरबार भीलवाड़ा के महंत लक्ष्मणदास जी त्यागी, संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी जी (भीलवाड़ा), उदासीन अखाड़ा के साधु-संत व निर्वाण मण्डल सहित भारतवर्ष से कई विद्वान गुणीजन सम्मिलित होगें। इसके अलावा सिंधी भगत मंडलियों द्वारा सूफी भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ 24 जून 2017 (शनिवार) को होगा। तारीख 24 जून शनिवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा हरीराम साहब जी की एकम तिथ के उपलक्ष में हवन सुबह 8 बजे से और 10 बजे भगवान श्रीचंद जी की वाणी का ग्रन्थ ’’श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर’’ का अखण्ड पाठ साहिब प्रारम्भ होगा। 2 बजे दिन को संतो, महात्माओं का भण्डारा होगा। सांय कीर्तन, प्रवचन होगें। तारीख 25 जून रविवार बीज को सुबह 9 बजे से आशादीवार, नितनेम। तत्पश्चात् सत्संग, कीर्तन, प्रवचन होगें। 2 बजे दिन को संतो, महात्माओं का भण्डारा होगा। सांयकाल 5 बजे ध्वजा साहिब (झण्डा) चढ़ेगा तत्पश्चात् सत्संग कीर्तन आरती होकर रात्रि तक भगत कार्यक्रम होगा। तारीख 26 जून सोमवार को सुबह 11 बजे श्री श्रीचन्द्र जी की वाणी का ग्रन्थ ’’श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर अखण्ड पाठ साहिब’’ का भोग पड़ेगा। श्री रामायण अखण्ड पाठ साहिब प्रारम्भ होगा। तत्पश्चात् सत्संग कीर्तन होगा। सांयकाल में भी नितनेम सत्संग एवं कीर्तन होगा। तारीख 27 जून मंगलवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा गंगाराम साहब जी की चैथ पुण्य तिथ के उपलक्ष में सुबह 11 बजे श्री रामायण अखण्ड पाठ साहिब का भोग व सत्संग कीर्तन प्रवचन होगें। 2 बजे दिन को संतो, महात्माओं, अतिथियों का व आम भण्डारा होगा। सांयकाल में सत्संग व रात्रि में उत्सव विश्राम का पल्लव पड़ेगा।
इस वार्षिक उत्सव की शेवादारियों की एक बैठक आश्रम परिसर में सोमवार को सम्पन्न हुई, जिसमें उत्सव संबंधी विभिन्न सेवा कार्यो पर चर्चा हुई। संत मयाराम ने उपस्थित शेवादारियों की समितियां बना कार्य आवंटित किये। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने आशीर्वचन में कहा कि समाज एवं स्वयं सेवी संस्थाओं में एकता व सामजस्यं बनाये रखने से ही राष्ट्र एवं सनातन धर्म की रक्षा हो सकती है। उन्होंने युवा पीढ़ी एवं बच्चो में धार्मिक गतिविधियों एवं संस्कारो को पोषित करने पर भी बल दिया। इस बैठक में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
No comments