Breaking News

मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

जोधपुर। श्रीराम नगर विकास समिति की ओर से चैपासनी हाऊसिंग बोर्ड के श्रीराम नगर स्थित मंदिर मे भव्य मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह धुमधाम से संपन्न हुआ।

समिति के अशोक पारवानी ने बताया कि इस अवसर पर राम दरबार, देव झूलेलाल, दुर्गा माता, शिवि परिवार, राधा-कृश्ण, बाबा रामापीर सहित कई देवी-देवताओ की मूर्तियोे की प्रतिष्ठा शहर के विभिन्न संत एवंम् गणमान्य लोगो की उपस्थिति में की गई। कार्यक्रम मे संत हरीराम शास्त्री, संत रामप्रसाद, संत वैदीहोवल्लभाचार्य, साध्वी नित्यमुक्ता, साध्वी ताराबाई, संत बाबुलाल, विधायक सूर्यकांता व्यास आदि ने महाआरती की।

समिति से जुडे़ भामाशाह किशोर पारवानी, सुदर्शन अरोड़ा, अरूणसिंह चौहान, बाबूलाल गौड़, ओ.पी. सुथार, बाबुसिंह चौहान, मनोहर थदानी, कमल मांझानी, लक्ष्मण सिंह, ओमप्रकाश धामू, नरेन्द्र लोकवानी, गोपाल महानंदानी, जवाहरलाल आदि ने संतो का स्वागत किया । इस अवसर पर सेवा देने वालो को सम्मानित किया। संचालन अरूणसिंह चौहान ने किया । समारोह मे क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे ।

No comments