टीवी केबल आॅपरेटर एनालाॅग सिगनल पूर्ण रूपेण बंद करें : सेंगवा
अजमेर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर अरविंद कुमार सेंगवा ने समस्त टीवी केबल आॅपरेटर्स को निर्देश दिए है कि वे एनालाॅग सिगनल तत्काल पूर्णरूपेण बंद करें। केबल टीवी डिजीटलाइजेेशन के प्रोजेक्ट का चतुर्थ चरण का समयावधि पूर्ण हो चुकी है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित निजी टेलिविजन चैनलों के लिए गठित निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समस्त एमएसओ सैटअप बाॅक्स को इन्क्रप्ट करेंगे तथा सब्सक्राइब मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करेंगे। किसी उपभोक्ता को केबल प्रसारण संबंधी कोई कठिनाई ना हो इसके लिए उपभोक्ताओं को टाॅल फ्री नम्बर की भी जानकारी देंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक उपभोक्ता का केवाईसी (उपभोक्ता की जानकारी) का डेटा तैयार किया जाए तथा किसी केबल पर अनाधिकृत चैनल का प्रसारण ना हो यह सुनियिचत किया जाए। रजिस्ट्रड व्यक्ति ही केबल का संचालन करें।
उन्होंने कहा कि समस्त सैटअप बाॅक्स कार्ड वाले हो जिन्हे इन्क्रप्ट किया जाए। इस संबंध में समस्त एमएसओ अपने केबल आॅपरेटर को पाबंद करेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने सैटअप बाॅक्स पर आधार कार्ड की फोटो प्रति उपलब्ध कराकर पंजीयन कराएगा। आधार कार्ड की प्रति उपलब्ध नहीं कराने पर उपभोक्ता का आगामी 15 दिवस में कनेक्शन बंद कर दिया जाए तथा जो भी नए कनेक्शन जारी किए जाए, उनमें केवाइसी की सम्पूर्ण जानकारी ली जाए। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक 20 जुलाई को होगी इससे पूर्व समस्त एमएसओ अपने-अपने उपभोक्ताओं को इन्क्रप्ट करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शहर भोलाराम ने कहा कि समस्त केबल आॅपरेटर एक दूसरे का समन्वय बैठाकर प्रसारण करें तथा किसी प्रकार की कठिनाई ना हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा ने टीवी डिजीटलाईजेशन प्रोजेक्ट के तहत एमएसओ द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी।
इस मौके पर दूरदर्शन के सहायक अभियंता गजेन्द्र सिंह, आकाशवाणी के उप महा निदेशक के.के.माथुर, निजी सहायक प्रदीप कुमार, सहायक जन सम्पर्क अधिकारी संतोष प्रजापति, राजस्थान महिला बाल कल्याण मण्डल चाचियावास की शमा काकड़े, राजकीय कन्या महाविद्यालय के उपाचार्य चेतन प्रकाश, राजपूताना केबल के श्री रिपू दमन सिंह, सिटी नेटवर्क के अख्तर खान, रेडियंट के दिनेश चौहान, इन्फोटेक के उत्तम खान, केबल आॅपरेटर यूनियन सहित संबंधित केबल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित निजी टेलिविजन चैनलों के लिए गठित निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समस्त एमएसओ सैटअप बाॅक्स को इन्क्रप्ट करेंगे तथा सब्सक्राइब मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करेंगे। किसी उपभोक्ता को केबल प्रसारण संबंधी कोई कठिनाई ना हो इसके लिए उपभोक्ताओं को टाॅल फ्री नम्बर की भी जानकारी देंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक उपभोक्ता का केवाईसी (उपभोक्ता की जानकारी) का डेटा तैयार किया जाए तथा किसी केबल पर अनाधिकृत चैनल का प्रसारण ना हो यह सुनियिचत किया जाए। रजिस्ट्रड व्यक्ति ही केबल का संचालन करें।
उन्होंने कहा कि समस्त सैटअप बाॅक्स कार्ड वाले हो जिन्हे इन्क्रप्ट किया जाए। इस संबंध में समस्त एमएसओ अपने केबल आॅपरेटर को पाबंद करेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने सैटअप बाॅक्स पर आधार कार्ड की फोटो प्रति उपलब्ध कराकर पंजीयन कराएगा। आधार कार्ड की प्रति उपलब्ध नहीं कराने पर उपभोक्ता का आगामी 15 दिवस में कनेक्शन बंद कर दिया जाए तथा जो भी नए कनेक्शन जारी किए जाए, उनमें केवाइसी की सम्पूर्ण जानकारी ली जाए। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक 20 जुलाई को होगी इससे पूर्व समस्त एमएसओ अपने-अपने उपभोक्ताओं को इन्क्रप्ट करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शहर भोलाराम ने कहा कि समस्त केबल आॅपरेटर एक दूसरे का समन्वय बैठाकर प्रसारण करें तथा किसी प्रकार की कठिनाई ना हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा ने टीवी डिजीटलाईजेशन प्रोजेक्ट के तहत एमएसओ द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी।
इस मौके पर दूरदर्शन के सहायक अभियंता गजेन्द्र सिंह, आकाशवाणी के उप महा निदेशक के.के.माथुर, निजी सहायक प्रदीप कुमार, सहायक जन सम्पर्क अधिकारी संतोष प्रजापति, राजस्थान महिला बाल कल्याण मण्डल चाचियावास की शमा काकड़े, राजकीय कन्या महाविद्यालय के उपाचार्य चेतन प्रकाश, राजपूताना केबल के श्री रिपू दमन सिंह, सिटी नेटवर्क के अख्तर खान, रेडियंट के दिनेश चौहान, इन्फोटेक के उत्तम खान, केबल आॅपरेटर यूनियन सहित संबंधित केबल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments