Breaking News

सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल साहिब का चालीहा महोत्सव 16 से

जोधपुर। सिंधी समाज के इष्टदेव पूज्य झूलेलाल साहिब का चालीहा महोत्सव जोधपुर में पहली बार सोजती गेट स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष भगवान मुरझानी ने बताया कि यह उत्सव 16 जुलाई 2017 से 29 अगस्त 2017 तक चालीस दिन चलने वाले इस चालीहा उत्सव में प्रतिदिन प्रातः एवं शाम पूज्य झूलेलाल साहिब की आरती व शाम को 7 से 9 बजे तक सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

पूज्य बहिराणा साहिब के महंत बाबा जयरामदास ने बताया कि समापन के अंतिम दिन शाम को पूज्य बहिराणा साहिब की शोभायात्रा के साथ अन्य कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। महाआरती व पल्लव के साथ मेले का समापन किया जायेगा।

No comments